Sunday 18 August 2019

लव शायरी हिंदी में!

शायरी 1:

तु पुंछ लेना सुबह से ,न यकीन हो तो शाम से , ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से!


शायरी 2:

हजारों महफिलें है और लाखो मेले है, लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिल्कुल अकेले हैं!


शायरी 3:

न कोई जिद है न कोई गुरूर है हमें,बस तुम्हें पाने का सुरुर है हमें इश्क गुनाह है तो गलती की हमने ,सजा जो भी हो मंजूर है हमें!

शायरी 4:

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता में, मोहब्बत के बारे में,बस तुम सामने आते हो तो , तलाश खत्म हो जाती है !


शायरी 5:

उसके प्यार में हुनर आ गया है वकील सा .....
मेरे प्यार को वो , तारीखों पर तारीख दिये जा रहा है!


शायरी 6:

पागल नहीं थे जो तेरी हर बात मानते थे ! बस तेरे। चेहरे पे मुस्कराहट से ज्यादा कुछ अच्छा नहीं लगता था!


शायरी 7:

हमें कहां मालूम था! कि इश्क होता क्या है.....
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी ..... मुहब्बत बन गई!


शायरी 8:

वो खुद पर गरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं! जिन्हें हम चाहते हैं वो आम हो ही नहीं सकते!!

शायरी 9:

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है
मुस्कुराहटें ...वजह की मोहताज नहीं होती !


शायरी 10:

परमार ही जिंदगी है , और यदि आपने प्यार नहीं किया तो जिंदगी में कुछ नहीं किया!


शायरी 11:

लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिससे हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!


शायरी 12:

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लडने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए!...तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान!

शायरी  13:

दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में और वो कहते हैं इस तरह से प्यार नहीं होता!

शायरी 14:

कोई नाम नहीं इस रिश्ते का , लेकिन मेरे लिए बहुत खास हो तुम!

शायरी 15:

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम!

Best 20 love quotes in hindi.


शायरी 1:

किसी ने युं ही पुंछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है,हमने हंसते हुए कहा,पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं!

शायरी 2:

तेरे इश्क में सब कुछ लुटा बैठा मैं तो जिंदगी भी अपनी गवां बैठा अब जीने की तमन्ना रखी बाकी सारे अरमान में अपनी दफ्ना बैठा!

शायरी 3:

कहानी नहीं जिंदगी  चाहिए तुझसा नहीं तु चाहिए!

शायरी 4:

लोग कहते हैं , किसी एक के जाने से हमारी जिंदगी रुक नहीं जाती !
   लेकिन लाखों के आजाने से भी उस एक की कमी पूरी नहीं होती!

शायरी 5:

ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश हर जन्म में तु मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!

शायरी 6:

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता में, मोहब्बत के बारे ,बस तुम सामने आते हो तो ,तलाश खत्म हो जाती है!

शायरी 7:

हम तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे , अगर आप न मिले जिंदगी में तो सचमुच कुछ कर जायेंगे!

शायरी 8:

 रिश्ता दिल से होना चाहिए , शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए ,दिल में नहीं!

शायरी9:

मुझे आदत नहीं  युं हर किसी पे मर मिटने की पर तुझे देखकर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी!

शायरी 10:

हर फिजा में तेरा रंग है,तु दूर रह कर भी मेरे संग है!

शायरी 11:

अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज्यादा करता है!

शायरी 12:

न किसी का दिल चाहिए ,न किसी की जान चाहिए ,जो मुझे समझ सके ,बस ऐसा एक इंसान चाहिए!

शायरी 13:

जो दरियों में भी ,कायम रहा;
वो इश्क ही, कुछ और था!

शायरी 14:

तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है, के दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहुं!

शायरी 15:

जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क समुंदर लोग ज़िंदा तो होते है मगर किसी और के अंदर!

शायरी 16:

मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं.......
पर मुहब्बत जिंदगी भर हो ये बहुत जरूरी है!

शायरी 17:

एक व्यक्ति का प्रेम तब तक अधुरा है जब तक शादी नहीं हो जाती इसके बाद वह समाप्त है!

शायरी 18:

जो दूरियों में भी कायम रहा वो इश्क ही कुछ और था!

शायरी 19:

जागना भी कुबुल है तेरी यादों में रातभर , तेरे एहसासों में जो सुकुन है वो नींद में कहा!

शायरी 20:

मोहब्बत का शोक यहां किसे भी था तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई!


Saturday 17 August 2019

Success motivational quotes in hindi.


Quote 1:

हर पतंग जानती है ,अंत में कचरे में जाना है लेकिन उससे पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है!


Quote 2:

खोजेंगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे , मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती!


Quote 3:

जीवन में सफल होना है तो इन पांच वाक्यों को कचरे के डिब्बे में डाल दो:
१. लोग करता कहेंगे २. मुझसे नहीं होगा ३. मेरा मूड नहीं है ५. मेरी किस्मत खराब है ५. मेरे पास टाइम नहीं है!


Quote 4:

अपने मन को कंट्रोल करो, इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें!


Quote 5:

तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का कोई मकसद होता है, वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते!


Quote 6:

इंसान अपने कर्मों से महान बनता है ना कि जन्म से!


Quote 7:

मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारों , जो चट्टानों से न उलझे...... वो झरना किस काम का!

Quote 8:

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता!


Quote 9:

खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं!


Quote 10:

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना!


Quote 11:

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था! अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ!


Quote 12:


कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया बदल देते हैं और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं!


Quote 13:

जीतने का मजा तब ही आता है ,जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो!


Quote 14:

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !


Quote 15:

इंसान घर बदलता है , रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है फिर भी हमेशा परेशान क्यों रहता है? क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता!


 Quote 16:

कागज के नोटों से आखिर किस किस को खरिदोगे, किस्मत आजमाने के लिए आज भी सिक्का उछाला जाता है!


Quote 17:

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,हम वो सब कर सकते हैं ,जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं जो आजतक हमने सोचा ही नहीं!


Quote 18:

पछतावे से अच्छा है , कोशिश करके फैल हो जाना !


Quote 19:

  इतना खुश रहो कि साला गम भी कहें गलती से में यहां कहा आ गया!


Quote 20:

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो!

APJ अब्दुल कलाम के महान विचार!


1.विज्ञान मानवता के लिए एक खुबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए!


2.सपने वो नहीं जो आप नींद में देखें, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे!


3.अपने मिशन में कामयाब होने के लिए , आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा!


4.इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है!


5.शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का!


6.तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ!

7.जिंदगी में एक लक्ष्य रखो , लगातार ज्ञान प्राप्त करो , कड़ी मेहनत करो , और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ़ रहो!


8.अपनी पहली सफलता के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दूसरे प्रयास में नाकाम हो जायेंगे तो सब यही कहेंगे कि पहली सफलता आपको भाग्य से मिली थी!

9.अगर आप किसी प्रयास में फेल हो जाएं तो कोशिश करना न छोड़ें क्योंकि फेल का मतलब होता है फस्ट अटेम्प्ट इन लर्निंग!


10.आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बड़ी दवाई है!ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है!


11.हमें नोकरी चाहने वालों की बजाय नोकरी देने वाला बनना होगा!


12.इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ दिया करते हैं!


13.इससे पहले कि आपके सपने सच हो आपको सपने देखने होंगे!


14.अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो!


15.सपने सच हो इसके लिए सपने देखना जरूरी है!


16.जिस दिन हमारे सिग्नेचर आटोग्राफ में बदल जाएं,मान लिजिए आप कामयाब हो गए!


17.आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका फ्युचर बदल देंगी!


18.किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया है!


19.सफलता कि कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा! असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ आइडियाज विचार मिलेंगे!


20.किसी को हरा देने बेहद आसान है, लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल!

Friday 16 August 2019

20 बेहतरीन मोटिवेशनल विचार!20 best motivational quotes in hindi.

शायरी 1:

इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो , जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है!

शायरी 2:

अगर हार ने से डर लगे तो चाह जीतने की मत रखना क्योंकि गिरने से डरने वाले कभी उड़ा नहीं करते!

शायरी 3:

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता है, उनके पीछे एक दिन उनके पीछे काफिला होता है!

शायरी 4:

अच्छी तरह से जान लीजिए आपको आपके सिवा कोई और सफलता नहीं दिला सकता!-nepoleon hill.

शायरी 5:

कान्फिडेंस है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही , कांन्फिडेंस
यह है कि जब वो पसंद ना भी करें ,तब भी आप ठीक हो!

शायरी 6:

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है!

शायरी 7:

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दूसरा सपना देखने के होंसले को जिंदगी कहते हैं!

शायरी 8:

अगर आप सुर्य की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सुर्य की तरह जलना सीखो!

शायरी 9:

इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं!-ए.पी.जे  अब्दुल कलाम.

शायरी 10:

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है!

शायरी 11:

जीतने का मजा तब ही आता है सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो !

शायरी 12:

कितना भी पकड़ लो, फिसलता जरूर है !
ये वक्त है साहब ,बदलता जरुर है!

शायरी 13:

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!

शायरी 14:

हर चीज उठाई जा सकती है, सिवाय गिरी हुई सोच के!

शायरी 15:

सब्र करो बुरे दिन का भी एक दिन वक्त आता है!

शायरी 16:

आते हो निभाने को जब, किरदार जमीं पर कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे!

शायरी 17:

जीतने वाला नहीं बल्कि कहां पर हारना है,ये जानने वाला भी महान होता है!

शायरी 18:

पहचान से मिला हुआ काम थोडे बहुत समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्र भर रहती है!

शायरी 19:

दुनिया में इंसान को हर चीज मिल जाती है सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती !

शायरी 20:

भीड़ से अलग निकलना ही है जिंदगी!...


Thursday 15 August 2019

डर के आगे जीत है मोरल स्टोरी इन हिंदी!

मोरल स्टोरी:
दोस्तों कैसे हो आप सब,आज के इस पोस्ट में हम बहुत कुछ सीखने वाले है !हम अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहते हैं! दुनिया से कुछ अलग करना चाहते हैं मगर हम डरते हैं कि सफलता नहीं मिली तो क्या होगा!और न जाने हम बहुत सारी चीजों से डरते हैं!
       
      आज मैं आपके साथ एक ऐसी कहानी सांझा करने जा रहा हूं जिससे आप में हिम्मत आ जायेगी तो चलिए दोस्तों कहानी की शुरुवात करते हैं!
एक गांव था,उस गांव में रामु नामक एक किसान रहता था!
दोस्तों लोग इस गांव से दूसरे गांव को जाना हो तो लोगों को एक घना जंगल पार करना पड़ता था!लोग शाम होने से पहले ही गांव को लौट आते थे क्योंकि शाम होते ही उस जंगल में एक खुंखार भेड़िया आता था! इस लिए लोग उससे बहुत डरते थे!

मित्रों एक दिन की बात है रामु शहर गया था और उसे आने में देर हो गई अब वो जंगल के रास्ते आ रहा था! उसे बहुत डर भी लग रहा था!
वो आगे चलता जा रहा था इतने में ही उस भेड़िये की आवाज सुनाई दी और रामु डर के मारे भागने लगा मगर भेड़िया उसके सामने आकर खड़ा हो गया!
      अब रामु को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था क्योंकि उसके सामने उसकी मौत खड़ी थी! यदि उस भेड़िए को वो नहीं मारेगा तो वो भेड़िया उसको मार देगा!

      रामु ने हिम्मत दिखाई और अपना खंजर निकाला जैसे ही भेड़िया आगे बड़ा रामु ने खंजर से उस पर वार किया भेड़िया वहीं पर ढेर हो गया!रामु ने  इस तरह अपने डर से लड़कर भेड़िए को मार दिया! यदि वो डर जाता तो भेड़िया उसे मार देता उसने हिम्मत से काम लिया और जीत गया!

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि डर से लड़कर ही जीत मिलती है , इसलिए अपने अंदर रहने वाले डर को बाहर निकाल फेंको और कुछ ऐसा कर डालो जिससे दुनिया को आप पर फक्र हो!

कुछ दर्द भरी बातें! Sad quotes in hindi.

कुछ दर्द भरी बातें:

1.वो ढूंढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके ,मैंने उनसे खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी!

2.बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए कि
नजदीक कौन है!

3.जख्म देकर ना पुंछा करो,दर्द की शिद्दत ,दर्द तो दर्द होता है,
थोड़ा क्या ज्यादा क्या !!

4.घमंड न करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है!

5.बहुत मजबूत हो जाते हैं वो लोग ,जिसके पास खोने को कुछ नहीं बचता!

6.वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे ...बस मुंह ही धोखे खाते गये और इस्तेमाल होते रहे!

7.कोइ फर्क नहीं होता प्यार और जहर में जहर पीकर लोग मर जाते हैं..... और प्यार करके लोग जी नहीं पाते!

8.जिस पर तुम्हारा वश नही उसके लिए दुखी होना छोड़ दो!

9.हमने तो बहुत प्यार किया था उनसे मगर यह नहीं पता था कि वो हमसे इतनी नफ़रत करते हैं!

10.बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह जानने के लिए कि नजदीक कौन है!

11.इजहार कर देना साहब वरना खामोशी उम्र भर का इंतजार बन जाती है!

12.चुप हुं तो पत्थर ना समझ मुझे दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का!

13.काश ये सिलसिला हो जाए मैं मिट जाऊं या फासला घट जाए!

14.तुझे जैसे चलना है वैसे चल ए जिंदगी मेरी मैंने तो तुझसे हर उम्मिद छोड़ रखी है!

15.काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हुं मैं!

मोटिवेशनल शायरियां! motivational quotes in hindi.

दोस्तों स्वागत है आप सब का हमारे ब्लाग में,आज के इस पोस्ट में मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन शायरीयां शेर करने जा रहा हुं ! पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़िएगा!

मोटिवेशनल शायरी:

शायरी 1: जिंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने जिंदगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है कि आप जिंदगी में कितना खुश रहेें!

शायरी 2: जो इंसान हारने के डर से कभी आगे नहीं बढ़ता 
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नहीं हो सकता!

शायरी 3: दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल खुश हो ,तो वही सेवा है, बाकी सब दिखावा है !

शायरी 4: 
क्या सफलता पायेगा वो जो निर्भर रहता गैरों पर , मंजिल तो उसके कदमों में है, जो चलता अपने पैरों पर!

शायरी 5:
स्वयं की गलतियां जब हम दूसरों में देखते हैं तो हमें बड़ी जलन होती है!

शायरी 6:
मैदान में हारा हुआ इंसान जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता!

शायरी 7: अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता है
उन लोगों से जिन्हें उसकी कद्र नहीं होती!

शायरी 8: 
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने कोशिश मत करो बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद दे देगा!

शायरी 9:
छोटी छोटी बातों पर वही लोग गुस्सा करते हैं, जिन्हें हमारी फिक्र होती है!

शायरी 10:
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता ,जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता!

शायरी 11: हर वो चीज जिसकी तुम कल्पना कर सकते हो,वह सच है!

शायरी 12: 
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली,वो कल बदल जाएगा!
और जिसने नहीं बदली, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है!

शायरी 13: 

न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है!

शायरी 14:

सुनो ! उम्मीद मत छोड़ना कमजोर तु नहीं तेरा वक्त है!

शायरी 15:
सब्र रखो मरने तक फिर सब ठीक हो जाएगा!

शायरी 16: 
पछतावे से अच्छा है कोशिश करके फेल हो जाना!

शायरी 17:
जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौडो कि लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाये!

शायरी 18:
जीत कर दिखावो उनको जो तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे हैं!

शायरी 19:
जीनियस 1% टैलेंट है.... और 99%हार्ड वर्क.

शायरी 20:

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मां लो तो हार होगी,ठान लो तो जीत होगी!



Thursday 8 August 2019

वरदराज की प्रेरणा दायक कहानी! Motivational story of varad raj.

दोस्तों स्वागत है आपका इस नई पोस्ट में, इस पोस्ट में मैं आपके साथ एक ऐसी कहानी शेर करने जा रहा हूं जिसे सुनकर आप कभी जिंदगी में हार नहीं मानोगे!तो दोस्तों इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़िएगा!

तो चलिए कहानी की शुरुआत करते हैं, कहानी थोड़ी पुरानी है मगर आप इस कहानी को पढ़कर बोर नहीं होंगे!
दोस्तों पुराने जमाने की बात है वरदराज नामक बच्चा था
उसे पढ़ाई लिखाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी! उसे उसके माता-पिता ने पढ़ाई के लिए गुरुकुल में छोड़ा था!

वरदराज को गुरु जो भी पढ़ाते थे उसे कुछ भी समझ नहीं आता था! एक दिन गुरुजी ने उसे कहा"बेटा वरदराज पढ़ाई-लिखाई ये शायद तुम्हारे भाग्य में नहीं है , इसलिए बेटा तुम घर जाओ और अपने माता-पिता की काम में मदद करो! वरदराज ने गुरु की आज्ञा मानकर घर की ओर प्रस्थान किया!
     चलते-चलते वह एक कुएं के पास पहुंचा गुरु ने उसे खाने को कुछ दिया था उसने वह खाने की पोटली निकाली और पानी लाने के लिए उस कुएं के पास पहुंचा तो उसे वहां कुछ आश्चर्यजनक दिखा!

उसने देखा की कुएं के पत्थर पर रस्सी के निशान थे,उसके मन में एक विचार आया की एक मामुली सी रस्सी पत्थर पर अपने निशान बना सकती है तो मैं क्युं अपनी जिंदगी कुछ नहीं कर सकता!

उसने घर जाने की बजाय गुरु के पास जाना ठीक समझा और वो चला गया! इस बार उसने अपनी मेहनत से वो मुकाम हासिल किया जो एक साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता था!

उसने अपने आप को साधारण नहीं समझा इस लिए वो कर पाया!
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें अपने आप को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए, क्योंकि इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते!
हम सब कुछ कर सकते हैं बस हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए!

दोस्तों यदि कहानी आपको अच्छी लगी हो तो आपके बहुमूल्य विचार comment कर जरूर बताएं तो मिलते हैं अगली पोस्ट में "जय हिन्द जय भारत"!